Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 December 2018

भारतीय मूल की भारूलता ने उत्तरी ध्रुव पर फ़हराया तिरंगा

भारूलता उत्तरी ध्रुव तिरंगा फ़हराया

मुंबई: महाराष्ट्र की भारुलता पटेल ने अपने दो बेटों के साथ ड्राइव करते हुए उत्तरी ध्रुव पर तिरंगा फहराया. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला है. उनका मुख्य मकसद उत्तरी ध्रुव पर तिरंगा फहराना था. ड्राइविंग का जुनून रखने वाली भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला भारूलता ने 10,000 किमी का सफर ब्रिटेन के ल्यूटन से शुरू किया था. 14 देशों से होते हुए वे बच्चो सहित उत्तरी ध्रुव पहुंची. इस दौरान वे बर्फीले तूफान में भी फंस गई थी. चार घंटे बाद रेस्क्यू किए गए. लेकिन हौसला नहीं खोया चार दिन रुकने के बाद फिर से सफर शुरू किया और मंजिल(उत्तरी ध्रुव) तक पहुंची. उनका उद्देश्य दुनियाभर की महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करना था.

भारुलता पटेल अपने लक्ष्य पर 21 अक्टूबर को ड्राइव पर निकलीं थी. अपने दो बच्चों के साथ उन्होंने तिरंगा फ़हराया. वे 9 नवंबर को माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच रात 11:30 बजे दुनिया के आखिरी छोर कहे जाने वाले उत्तरी ध्रुव(नॉर्डकैप) पहुंची. तिरंगा फहराकर लौटने के बाद ब्रिटिश पार्लियामेंट में तीनों का स्वागत हुआ. उनकी यात्रा 20 दिन की रही. भारुलता सफर में गाड़ी का इंजन बंद नहीं कर सकती थीं क्योंकि शून्य से नीचे तापमान में फ्यूल जमने का खतरा था.

उन्हें आर्कटिक सर्किल का सफर करने का आइडिया उनके बच्चों से मिला. भारुलता को ब्रेस्ट कैंसर है, इस वजह से वे डिप्रेशन में रहती थी. उन्हें ड्राइविंग पसंद थी, इस कारण लंबी ड्राइव करने की योजना बनाई. पेशे से वकील भारुलता के पति सुबोध कांबले डॉक्टर हैं. उन्होंने घर से ही सैटेलाइट की मदद से भारुलता की कार नेविगेशन में मदद की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus