News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 December 2018
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहला टेस्ट 31 रनों से जीता
नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से हराया. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने 71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत की है. दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1947-48 में खेली गई थी. पुजारा को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच जीता था. भारतीय टीम ने ऐडिलेड ओवल मैदान पर इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी.
इस मैच में कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली और दूसरी पारी 307 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 291 रन पर ऑलआउट कर इतिहास रच दिया.
भारत ने हेजलवुड को आउट कर मैच अपने नाम किया. चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में सेंचुरी और दूसरी में हाफ सेंचुरी लगाई. ऋषभ पंत ने मैच में 11 कैच पकड़े, इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी की. भारतीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी(65 रन देकर तीन), जसप्रीत बुमराह(68 रन देकर तीन) और रविचंद्रन अश्विन(92 रन देकर तीन) ने तीन-तीन विकेट लिए. भारत को पांचवें दिन सोमवार को पहली सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई. उन्होंने ट्रेविस हेड(14) को अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया की और से मार्श ने हाफ सेंचुरी लगाई. मार्श सहज होकर खेल रहे थे. उन्होंने 160 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
विराट कोहली ऐसे पहले एशियन कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलैंडर ईयर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को 45 टेस्ट मैचों में छठी जीत हासिल हुई. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा.