Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 December 2018

इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट-7A को सफलतापूर्वक किया लांच

इसरो जीसैट-7A सफलतापूर्वक लांच

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने भूस्थिर संचार उपग्रह जीसैट-7a को सफलतापूर्वक लांच किया. श्रीहरिकोटा से शाम 4:10 बजे जीएसएलवी-एफ11 के जरिए लॉन्च कर उसे उसकी कक्षा में प्रवेश करा दिया गया है. यह सैटेलाइट भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के उपभोक्ताओं को संचार क्षमताएं मुहैया कराएगा. वायुसेना को संपर्क बेहतर करने में ये खास कारगर बनेगा. साल के आखिरी समय में लांच ये उपग्रह आठ साल तक सेवाएं दे सकता है. इसी महीने इसरो ने इंटरनेट की गति बढ़ाने सबसे भारी(5854 किलोग्राम) उपग्रह जीसैट-11 फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया था.

इस सैटलाइट की लागत 500-800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें 4 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए बिजली पैदा की जा सकती है. Gsat-7A से पहले इसरो Gsat-7 सैटलाइट जिसे 'रुक्मिणि' के नाम से जाना जाता है, भी लॉन्च कर चुका है. इस उपग्रह का भार 2250 किलोग्राम था.

यह सैटेलाइट वायुसेना के विमान, हवा में मौजूद अर्ली वार्निंग कंट्रोल प्लेटफॉर्म, ड्रोन और ग्राउंड स्टेशनों को जोड़कर नेटवर्क तैयार करेगा. इससे एक केंद्रीकृत नेटवर्क तैयार हो जाएगा.

यह श्रीहरिकोटा से 2018 का सातवां प्रक्षेपण है और इसरो के लिए जीएसएलवी-एफ11 का 69वां मिशन है. यह इस साल इसरो का 17वां और साल का आखिरी संचार मिशन रहा. दुनिया में सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों ने ही अब तक अपनी सेना के लिए सैटेलाइट लॉन्च किए हैं.

चंद्रयान-2 की लांचिंग भी अंतिम चरण में है. इसे 31 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाना है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus