News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 December 2018
मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ ने मंत्रियो को बांटे विभाग
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों को विभाग बांटे. मंत्रिमंडल के सदस्यों को चुनने के तीन दिन बाद विभागों का बंटवारा किया गया. सीएम ने अपने पास सात विभाग औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार जैसे विभाग रखे. मध्यप्रदेश में नवगठित विधानसभा का पहला सत्र सात जनवरी से शुरु होगा.
मंत्रियो को आवंटित विभाग
- बाला बच्चन को गृह विभाग जेल विभाग
- डॉ. विजय लक्ष्मी साधो को संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा तथा आयुष विभाग
- सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण तथा पर्यावरण विभाग
- हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन विभाग
- डॉ. गोविन्द सिंह को सहकारिता विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग
- आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
- बृजेन्द्र सिंह राठौर को वाणिज्य कर विभाग
- प्रदीप जायसवाल को खनिज साधन विभाग
- लाखन सिंह यादव को पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग
- तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
- गोविन्द सिंह राजपूत राजस्व तथा परिवहन विभाग
- इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास विभाग
- ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग
- प्रभुराम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री
- प्रियव्रत सिंह को ऊर्जा विभाग
- सुखदेव पांसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- उमंग सिंघार वन मंत्री
- हर्ष यादव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग
- जयवर्धन सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
- जीतू पटवारी को खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा विभाग
- कमलेश्वर पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
- लखन घनघोरिया सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्याण
- महेन्द्र सिंह सिसोदिया श्रम मंत्री होंगे
- पी.सी. शर्मा विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री
- प्रद्यूम्न सिंह तोमर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- सचिन सुभाष यादव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
- सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल को नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा पर्यटन विभाग
- तरूण भनोट को वित्त विभाग तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर जम्बूरी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की थी. प्रदेश में 15 साल के भाजपा शासन के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का गठन करते हुए 28 कैबिनेट मंत्री शामिल किये थे. इनको अब विभाग वितरित कर दिए गए है.