News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 December 2018 Updated: Dec. 17
सिंधु ने बैडमिंटन का बीडब्ल्यूएफ ख़िताब अपने नाम किया
नई दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को 2017 की विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. सिंधु बीडब्ल्यूएफ ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर है. मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला. सिंधू ने लंबी रैली का अंत स्मैश के साथ करते हुए स्कोर 19-16 किया. सिंधू ने 19-17 के स्कोर पर नेट पर भाग्यशाली अंक के साथ तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर तुरंत अगला अंक जीतकर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया. जापान की ओकुहारा को 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीतने में सफल रहीं. वे लंबे समय बाद किसी बड़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं. यह रोमांचक मुकाबला चीन के गुआंगज़ू में खेला गया. जीत के जश्न में उनकी आँखों से ख़ुशी के आंसू बह निकले.
सिंधू को पिछले साल जापान की ही नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सिंधू ने कोई गलती नहीं की पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया. साल 2018 में जीता हुआ यह सिंधु का पहला टूर्नामेंट है. सिंधु पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहीं.
सिंधु रियो ओलंपिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप, 2017 सुपर सीरीज फाइनल्स, 2018 राष्ट्रमंडल खेल, 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 एशियाई खेल में वो सिल्वर मेडल जीत सकी थीं. लेकिन सातवें प्रयास में सिंधू स्वर्णिम सफलता हासिल करने में सफल हुईं. पुरुष सिंगल्स का खिताब चीन के शी यूकी ने जीता. पुरुष डबल्स का खिताब चीन के ली जुनहुई और लियु यूचेन की जोड़ी ने, महिला डबल्स का खिताब जापान की मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने और मिक्स्ड डबल्स का खिताब चीन के वैंग यीलू और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी ने जीता.
बीएआई ने 23 वर्षीय सिंधू को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. बीएआई ने समीर वर्मा के लिए भी तीन लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जो विश्व टूर फाइनल्स में पहली बार खेलते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे. समीर पहली बार टूर्नामेंट में खेले और सेमीफाइनल तक पहुंचे. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी युकी से करीबी मुकाबले में हारे जिससे उनकी काबिलियत का पता चलता है.