News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 February 2018
रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक पर सीबीआई का शिकंजा
कानपुर: सीबीआई ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर सोमवार को छापेमार कार्यवाही की. उन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने मामला दर्ज कराया है. पूछताछ जारी है, उनके पत्नी और बेटे से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है. रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी पर 3695 करोड़ रूपये अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर डकारने का आरोप है. कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं. उन्होंने ऋण लेने के साल बाद कथित तौर पर ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज.
बता दें कि मीडिया में विक्रम कोठारी के विदेश भागने की ख़बरें आ रही थीं. जबकि वे रविवार को कानपुर में एक रिसेप्शन में दिखे थे. हालाँकि कोठारी ने उनके देश से बाहर जाने की खबरों का खंडन किया और खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) के दिशा निर्देशों के अनुसार एक ऑथोराइज्ड कमेटी ने 27 फरवरी 2017 को रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लि. को बिल्कुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया था. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया था. इस सूची से नाम हटवाने के लिए कंपनी इलाहाबाद हाईकोर्ट गई थी. चीफ जस्टिस डी.बी.भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे सूची से बाहर करने का आदेश दिया था.