News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 February 2018
रक्षामंत्री सीतारमण ने किया शहीद स्मारक का लोकार्पण
मुरैना: केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण व सीएम शिवराज सिंह ने शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के लिए आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज सांसद अनूप मिश्रा कार्यक्रम से नदारद रहे. डीआरडीओ(रक्षा अनुसंधान विकास संगठन) द्वारा लगाई गई रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. लोकार्पण के उपरांत शहीदों को नमन करते हुए अतिथियों ने पुष्पचक्र अर्पित किये एवं सलामी दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं रक्षा मंत्री सीतारमण ने ब्राण्ड एम्बेसेडर कु. अद्रिका गोयल को सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष प्लेन मॉडल को 50 फीट की ऊँचाई पर उड़ाया गया. शहीद स्मारक के लोकार्पण के अलावा मुख्यमंत्री ने 300 बिस्तर वाले हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया. रक्षामंत्री ने रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय का अवलोकन किया. शिक्षा सत्र 2018-19 से मुरैना में सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की. मुरैना के इतिहास एवं पर्यटन पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन किया गया.
शहीद स्मारक का निर्माण चंबल-ग्वालियर के नागरिको में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने, शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई रखने और प्रेरणा देने के लिए किया गया. इस स्मारक का निर्माण एक करोड 60 लाख रूपये की लागत से किया गया है.
मुरैना में रक्षामंत्री व नरेद्र सिंह तोमर तथा मुख्यमंत्री को लेकर आने वाला हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया और उसे एसएएफ पर उतरना है जब कि प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को लेकर आने वाला हेलीकॉप्टर स्टेडियम की जगह एसएएफ हैलीपेड पर उतर गया.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुरैना को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. चंबल क्षेत्र के वीर शहीद सपूतों को हमेशा याद किया जायेंगा. मुरैना के विकास की सबसे बडी बाधा डकैती की समस्या थी, जिसे समाप्त कर दिया गया है. श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड के लिए एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा. उन्होंने बानमोर को तहसील का दर्जा देने तथा महाविद्यालय खोलने की घोषणा की.
रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा वीरों की भूमि में आकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं सेना के कार्यक्रमों में जहां भी पहुंचती हूं, मुझे वहां चंबल क्षेत्र के जवान जरूर मिलते है. वर्तमान में सेना सहित अर्द्धसैनिक बलों में चम्बल क्षेत्र के 15 हजार से अधिक जवान सेवारत हैं.
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह, विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, नगरीय प्रशासन एवं आवास तथा मुरैना जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती मायासिंह, अन्य अतिथिगण मौजूद थे.