News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 February 2018
भारत चौथी बार बना आईसीसी U-19 विश्व कप का विजेता
नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर U-19 विश्व कप के ताज पर अपना कब्ज़ा जमाया. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शनिवार को न्यूजीलैंड के ओवल मैदान पर खेला गया. मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वही टूर्नामेंट में शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. बारिश ने आकर मैच में बाधा डाली और मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया.
U19 विश्व कप अब तक 12 बार आयोजित हो चूका है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है.
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी को चुना. ऑस्ट्रेलिया की और से भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जवाब में भारत की टीम ने 38.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 220 रनों के स्कोर को हासिल कर लिया.
भारत की और से सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा 101 और हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नाबाद लौटे. मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था. ईशान पोरेल, शिवा सिंह, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की और से जोनाथन मेरलो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश शुरू की. अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का इनाम, टीम के हर खिलाड़ी को 30-30 लाख रूपये, सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की गई.
युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में इस मैच से पहले एक भी मुकाबला नहीं हारी है. पाकिस्तान को हरा भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2018 जीतने पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं. अनुकूल राय ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार राज्य का नाम ऊंचा किया है. अनुकूल को बिहार सरकार सम्मानित करेगी.
टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ(कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.
आस्ट्रेलिया: जेसन सांघा(कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ.