Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 February 2018

भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने जीती टी20 सीरिज

भारत ने जीता तीसरा टी20 मैच और सीरिज

केपटाउन(दक्षिण अफ्रीका): भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचा. भुवनेश्‍वर कुमार के आखिरी ओवर के धमाल ने कमाल या और टीम इंडिया को 7 रन से विजय बनाया. केपटाउन में मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पहले बल्‍लेबाजी का मौका दिया. भारत के लिए भुवनेश्‍वर कुमार जीत के नायक बने, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. वही सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारत अफ्रीका से जीता टी20 सीरिज

भुवनेश्‍वर कुमार ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शिखर धवन ने सर्वाधिक 47 और सुरेश रैना ने 43 रन बनाए. मैच में कमर में खिंचाव के कारण विराट कोहली नहीं खेले और उनकी गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की कप्‍तानी की. मेजबान टीम के लिए कप्‍तान जेपी डुमिनी(55) टॉप स्‍कोरर रहे. इस मैच में अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत कर रहे क्रिस्टियन जोंकर ने भी 49 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया.

भारत जीता टी20 सीरिज

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई.

महिला भारत टीम जीता टी20 सीरिज

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर पांच टी20 की सीरीज 3-1 से अपने नाम की. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 18 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. उसके लिए रिजाने काप ने सबसे अधिक 27 रन बनाए. मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. भारत के लिए शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकाड़ ने सबसे अधिक 3-3 विकेट झटके, जबकि पूनम यादव को 1 विकेट मिला.

दक्षिण अफ्रीका विकेट पतन: 10-1(हेंड्रिक्‍स, 2.5), 45-2(मिलर, 9.1), 79-3(क्‍लासेन, 12.5), 109-4(डुमिनी, 15.6), 114-5(मॉरिस, 16.3), 165-6(जोंकर, 19.6)

भारत विकेट पतन: 14-1(रोहित, 1.3), 79-2(रैना, 9.4), 111-3(पांडे, 13.1), 126-4(धवन, 15.1), 151-5(धोनी 18.2), 163-6(पंड्या, 19.2), 168-7(कार्तिक, 19.4)

दोनों टीमें इस प्रकार थीं.
भारत: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शरदुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: जेपी डुमिनी(कप्तान), रीजा हेंड्रिक्‍स, डेविड मिलर, हेनरिक क्‍लासेन, फरहान बेहरदीन, क्रिस्टियन जोंकर, एंडिले फेलुकवायो, आरोन फांगिसो, क्रिस मॉरिस, जूनियर डाला और तबरेज शम्‍सी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आइसीसी) ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टी-20 के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट चैंपियनशिप की गदा सौंपी. आइसीसी की ओर से आइसीसी के हॉल ऑफ फेम पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रीम पोलाक ने कोहली को यह गदा सौंपी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus