Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 February 2018

दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा भारत ने जीता पहला टी20

अफ्रीका से टी20 जीता भारत

नई दिल्ली: भारत ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया. T20 सीरीज़ का पहला मैच जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेला गया. इस मैच में द. अफ्रीका के कप्तान डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इस जीत के साथ भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. भुवनेश्‍वर को मैच का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. जबाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन ही बना पाई. भुवनेश्वर कुमार की धमाकेदार गेंदबाजी ने द. अफ्रीकी टीम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया. भारत की तरफ से भुवी ने पांच जबकि जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और चहल ने एक-एक विकेट लिए. धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया. मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक हेड्रिक्स ने 50 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का की मदद से 70 रन बनाए.

विकेट पतन: 23-1(रोहित, 1.5), 49-2(रैना, 3.6), 108-3(विराट, 9.3), 155-4(धवन, 14.4), 183-5(धोनी, 18.1).

दोनों टीमें थीं

भारत: विराट कोहली(कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: जेपी डुमिनी(कप्‍तान), जोन-जोन सम्ट्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, फरहान बेहरदीन, हेनरिक क्‍लासेन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, डेन पेटरसन, जूनियर डाला और तबरेज शम्‍सी.

द.अफ्रीका के खिलाफ कोई भी टी-20 मैच भारत आखिरी बार 2014 में जीता था. इसके बाद अब जाकर भारत को द. अफ्रीका के खिलाफ जीत नसीब हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus