News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 February 2018
किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने की कई घोषणाए
भोपाल: राज्य सरकार द्वारा सोमवार को राजधानी के जम्बूरी मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने संबोधित किया. मध्यप्रदेश गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. सीएम ने किसानो के लिए घोषणाओ का पिटारा खोला. कहा आपदा से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, हम किसानो के साथ हैं. मुख्यमंत्री चौहान द्वारा युवा उद्यमियों को प्रमाण पत्र दिए गए. मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के साथ ही 3 लाख 98 हजार किसानों को 620 करोड़ रुपए का ऑनलाइन भुगतान ट्रांसफर किया. इसके साथ ही सम्मेलन में रबी के लिए भावांतर योजना का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश के तकरीबन पांच लाख किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से करीब ढाई लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया था. किसानों को लाने के लिए वाहन का इंतजाम हर जिले में कलेक्टर के माध्यम से किया गया. रविवार को ओलावृष्टि से आहत किसान सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. पंडाल की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही.
सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमने 18 प्रतिशत से घटा के 0 प्रतिशत ब्याज पर पैसा दिया. 650 करोड़ से ज्यादा की प्याज खरीदी होगी. पिछली रबी में समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं- धान पर सरकार 200 रु प्रति क्विंटल की दर से मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन की राशि देगी. इस बार गेहू 2000 रु प्रति क्विंटल से कम में नहीं खरीदेगी सरकार. समर्थन मूल्य के साथ के साथ मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन योजना से पैसा मिलकर देंगे. राहत राशि के साथ ही फसल बीमा का भी लाभ दिया जाएगा. धान भी इस योजना में शामिल करेंगे.
उचित दाम नहीं मिलने पर किसान अपनी फसल के भंडारण का इंतजाम करे. भंडारण सुविधा वेयर हाउस में करने पर उसकी राशि सरकार देगी. किसान क्रेडिट कार्ड को रुपए कार्ड में बदलने की घोषणा की गई है. दो करोड़ का लोन कृषक उद्यमी योजना के तहत किसानों के बच्चों को 15% की सब्सिडी भी सरकार देगी. मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना. डिफाल्टर किसान को फिर मिलेगा कर्ज. पटटेदार किसानों को भी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कृषि उपज के दाम गिरे हमने किसानों को लाभ दिलाने के लिए भावंतर योजना शुरू की. सरसों, मसूर व चना को भी भावंतर योजना में शामिल किया है.
सम्मेलन में मुख्यमंत्री, अधिकारी-कर्मचारी, किसान, पूर्व सीएम बाबूलाल गौर, नंदकुमार सिंह मौजूद थे.