News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 February 2018
शहीद रामावतार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
ग्वालियर: शहीद रामअवतार लोधी का रात 9:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव ग्वालियर के बरौआ पहुंचा था. इस दौरान सैकड़ों लोगो ने उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि दी. उनके 5 वर्षीय बेटे दिव्यांश ने चिता को मुखाग्नि दी. 27 वर्षीय रामअवतार ने तीन साल पहले ही फौज ज्वाइन की थी.
रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी स्थित उनकी पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला किया जिसमें सेना के कैप्टन सहित 3 जवान की मौत हो गई थी. इसमें सेना के कैप्टन कपिल कुंडु(गुरुग्राम, हरियाणा), राइफलमैन रामअवतार(ग्वालियर, मप्र), हवलदार रोशनलाल(सांबा, जम्मू-कश्मीर) और राइफलमैन शुभम सिंह(कठुआ) शहीद हो गए थे. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है.
शहीद की अंतिम यात्रा में पूरे गांव ने फूल बरसाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. परिजन को एक करोड़ रु, एक फ्लैट, माता-पिता को 5-5 हजार पेंशन के साथ शहीद रामअवतार की पत्नी को नौकरी देने का वादा किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
अंतिम संस्कार के समय शहीद की पत्नी ने कहा प्रधानमंत्रीजी, सीमा पर सुनाई दे शहादत की गूंज. शहीद के खून का बदला खून से लिया जाए. शहीद चाहते थे बेटा भी देश सेवा के लिए सेना में जाए.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है. सेना उचित जवाब देगी.