News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 February 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रीमंडल का विस्तार तीन ने ली शपथ
भोपाल: मप्र राज्य सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में शनिवार को विस्तार किया. तीन नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. मंत्रीमंडल में शामिल तीन नए मंत्रियो में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, नारायण कुशवाहा, बालकृष्ण पाटीदार है. नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री, दो मंत्रियों जालम सिंह, बालकृष्ण पाटीदार को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बालकृष्ण पाटीदार, नारायण सिंह कुशवाह और जालमसिंह पटेल को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई.
राज्य की शिवराज सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में 19 कैबिनेट एवं 9 राज्यमंत्री है. इस तरह कुल 28 मंत्री थे, जो अब बढ़कर 31 हो गए है. मंत्रिमंडल में अभी 3 पद खाली है.
मंत्रिमंडल में इस बार पाटीदार और पटेल नेताओं को तरजीह दी गई है. जालम सिंह पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के छोटे भाई हैं. वे नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पाटीदार निमाड़ अंचल के खरगोन से विधायक हैं. नारायण सिंह कुशवाह राज्य विधानसभा में ग्वालियर दक्षिण सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा हम कैबिनेट को अब और संतुलित बनाएंगे जो बेहतर काम और परिणाम दिलाएंगी, एक विस्तार स्थान ले चुका है दूसरे छोटे बदलाव भी जल्द हो जाएंगे.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में 24 फरवरी को कोलारस और मुंगाबली दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राजस्थान उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी इन सीटों को किसी भी हालत में कांग्रेस से जीतना चाहेगी. इसलिए चुनावो में पार्टी की पकड़ मजबूत करने मंत्रीमंडल में फेरबदल किया गया है.