News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 February 2018
मुख्य सचिव थप्पड़कांड में केजरीवाल सरकार की बड़ी मुश्किले
भोपाल: दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मुख्य सचिव पिटाई मामले ने तूल पकड़ा. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट पर देशभर में सियासत गर्म है. अलग-अलग राज्यों के आईएएस एसोसिएशन में भी गुस्सा है. इस पर राजधानी भोपाल में आईएएस एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की. चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश द्वारा विधायकों पर हाथापाई का आरोप लगाने के बाद, सभी तीन बड़े एसोसिएशन IAS, DANICS और DASS ने दिल्ली सरकार के साथ किसी भी प्रकार की मीटिंग को अटैंड नहीं करने का फैसला किया है.
दिल्ली आईएएस एसोसिएशन के बाद मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियो में इस मुद्दे पर आक्रोश है. एसोसिएशन इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल की माफी पर अड़ा है. वही मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
बैठक के बाद एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा दिल्ली के मुख्य सचिव पर किए गए हमले और दुर्व्यवहार को मुख्यमंत्री सहित अन्य के द्वारा रोकने की कोशिश न करना और उन्हें हमले से न बचाना, यह बताता है कि यह वाकया उपस्थित लागों की सहमति और पहले से तय साजिश के अंतर्गत हुआ है. यह मुख्य सचिव को अवैधानिक कार्य करने के लिए दबाव में लाने का कार्य है. यह काम अपराध की सूची के अंतर्गत आता है. मुख्य सचिव पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दबाव डाला जा रहा था, जिसे करने से उन्होंने इंकार कर दिया.
मुख्यसचिव पर निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में हमला और धमकी दी गई. मुख्य सचिव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सोमवार देर रात सीएम केजरीवाल के आवास पर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया गया था. विधायकों ने उन पर सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया था.
इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. आप विधायक प्रकाश जारवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई क्योंकि घटना के वक्त वह वहां मौजूद थे. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आई, मुंह पर चोट और सूजन की पुष्टि हुई.