News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 February 2018
पीएम ने अबूधाबी में रखी पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला
दुबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी. अपनी तीन देशो की चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान शनिवार को फलस्तीन से संयुक्त अरब अमीरात(UAE) पहुंचे. पीएम ने अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन ज़ायद-अल नाह्यान के साथ व्यापक बातचीत की. अबू धाबी के वॉर मेमोरियल वहात-अल-करमा पहुंचकर यूएई के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंदिर का शिलान्यास किया.
दुबई के ओपेरा हाउस में हजारों भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश बदल रहा है, जो साठ सालों में न हुआ, अब हो रहा है. नोटबंदी को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया. खाड़ी के देशों में भारतीय समुदाय के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा. इसके लिए मैं UAE के प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था(बीएपीएस) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना यह पहला हिंदू मंदिर होगा. बीएपीएस दुनियाभर में 1,100 से अधिक मंदिरों एवं सांस्कृतिक परिसरों की देखरेख करता है. यह दिल्ली में बने बीएपीएस मंदिर और न्यू जर्सी में बन रहे मंदिर की प्रतिकृति होगी. इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार द्वारा साल 2020 तक पूरा होगा. अबू धाबी में यह मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा. ये मंदिर आधुनिक और विश्व को 'वसुदेव कुटुम्बकम' अनुभव करने का माध्यम बनेगा साथ ही मानवता के दर्शन कराने का माध्यम होंगा.