News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 February 2018
राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
भोपाल: राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली शिक्षण संस्थाओं के लिए अवकाशों की घोषणा की. शासकीय शिक्षण संस्थाओ में 1 मई से 14 जून(डेढ़ माह, 45 दिन) तक बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए है. 30 अप्रैल के बाद सभी स्कूलों में डेढ़ महीने की छुट्टी लग जाएगी. वही शिक्षकों के लिए यह अवकाश 1 मई से 10 जून तक रहेगा. इस बार का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है. सीबीएसई की तरह ही परीक्षा खत्म होते ही स्कूल खुल जाएंगे और कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी.
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के उपसचिव प्रमोद सिंह ने गुरुवार को प्रदेश की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में वर्ष 2018-19 हेतु अवकाश घोषित किए है.
स्कूल शिक्षा विभाग में 17 से 20 अक्टूबर तक दशहरा के लिए, 5 नवंबर से 9 नवंबर तक दीपावली, 24 से 26 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.