News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 January 2018
एकात्म यात्रा का स्वागत और जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल: एकात्म यात्रा शनिवार को राजधानी पहुंची. यात्रा के शहर पहुँचने पर स्वागत किया गया. रंगमहल से अपेक्स बैंक, टीन शेड, माता मंदिर चौराहे से होते हुए सभी वार्डों से कलश यात्राएं निकलकर मुख्य यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा के नगर आगमन के बाद मुख्यमंत्री हाउस पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पहले सीएम हाउस में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह ने आदि गुरु शंकराचार्य की पादुकाए सिर पर रखीं और मुख्यमंत्री चौहान ने धर्म ध्वजा थामी. बाद में साधू-संतों के साथ पादुकाओ का पूजन किया गया. इस अवसर पर यात्रा में शामिल संत-महात्माओं का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया. भोपाल में जगह-जगह से निकली एकात्म यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई और आत्मीय अभिनंदन किया गया.
गौरतलब है की एकात्म यात्रा मध्यप्रदेश के 51 जिलों में निकाली जा रही है. यात्रा के माध्यम से आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. ओंकारेश्वर में एकत्रित हो रही एकात्म यात्रा के दिन ओंकार पर्वत पर 22 जनवरी को आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापना का भूमि पूजन होगा. आदि शंकराचार्य को गुरु की उपाधि ओंकारेश्वर में मिली थी, इसीलिये यहाँ इनकी विशाल प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. आदि गुरू शंकराचार्य ने संपूर्ण विश्व को एकात्मता का बोध कराया है. उन्होंने भारत में चार मठों की स्थापना कर अद्धैत भारत की कल्पना को साकार किया है.
सीएम ने कहा कि अद्वैत वेदांत में सभी शंकाओं का समाधान है. आदि गुरु द्वारा देश को एक करने के लिए किए गए कार्यों की ऋण उतारने की बारी है. ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत संस्थान और संस्कृति न्यास भी बनाएंगे.
इस मौके पर साधू-संत सहित महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद, नृत्यांगना सोनल मान सिंह, ऋषि नित्य प्रज्ञा, चिन्मय मिशन के लोग, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के अनुयायी, स्टीफन मारिया, गुफा मंदिर के महंत चंद्रमा दास, गुरुद्वारा हमीदिया रोड के ज्ञानी दिलीप सिंह, विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह मौजूद रहे. आर्ट ऑफ लिविंग के ऋषि नित्यप्रज्ञा जी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया.