News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 January 2018
महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा की आग पहुंची मप्र
बुरहानपुर: महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा की आग मध्य प्रदेश तक पहुंची. इस हिंसा के विरोध में गुरुवार को शहर को बंद रखा गया. बंद के दौरान अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड पर बसों पर पथराव कर उन्हें नुकसान पहुँचाया गया. बंद से जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा. यहां कांग्रेस समेत अन्य दलित संगठनों ने रैली निकाली और ज्ञापन सौपा. वहीं गुजरात में भी कोरेगांव हिंसा की आग पहुंची. जूनागढ़ में लोगों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और रास्ता जाम किया.
घटना में एक बस ड्राइवर घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. बौद्ध सोसाइटी, भीम सेना एवं अन्य दलित समूहों के आव्हान पर गुरुवार को बंद किया गया था.
गौरतलब है कि पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में दलित और मराठा गुटों के बीच भड़की हिंसा में एक दलित व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद हिंसा भड़क गई है. मुंबई के कई इलाको में तोड़फोड़-आगजनी की गई. मुंबई बंद पर अभी 9 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 150 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. 1 जनवरी से शुरू हुई इस हिंसा में अब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई है.