News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
2 January 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल उत्सव मेला का किया शुभारंभ
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम को भोपाल उत्सव मेले का शुभारंभ किया. यह मेला भोपाल मेला उत्सव समिति के तत्वावधान में टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित किया जा रहा है. सीएम ने भोपाल मेले का अवलोकन किया और झांकीयो की सराहना की. मेले में करीब 600 स्टॉल लगे इनमे झाँकी, फूड स्टाल, झूले आदि मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. मेले में पहुँचने वाले सैलानियों के लिए देशभर के व्यापारी अपनी-अपनी कला सामाग्री, पारंपरिक खानपान उपलब्ध करा रहे है. समारोह में मुख्यमंत्री को समिति द्वारा स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया.
मेले में ग्राहकों के लिए कैशलेश ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी गई है. मेले में शॉपिंग करने वालों के लिए लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे. मेले में हर व्यक्ति की निगरानी रखने मेला स्थल में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
सीएम शिवराज ने कहा भोपाल मेला सर्वधर्म समभाव का प्रतीक और भोपाल की पहचान है. यह आम आदमी के आनंद और उत्सव का कार्यक्रम है, जो लोगों में आपसी स्नेह और आत्मीयता को बढ़ाता है.
मेले में मिनी सर्कस, हॉरर शो, रेंजर झूला, ब्रेक डांस, मायफेयर लेडी, एयर टॉक राईड ड्रेगन ट्रेन मनोरंजन के लिए मौजूद है. प्रतिदिन शाम को गीत, संगीत, गजल और कॉमेडी की महफिलें के इंतजामात किए गए है. दर्जनों प्रसिद्ध कलाकरों की प्रस्तुतिया रखी गई है.