Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 January 2018

देवास बैंक प्रेस नोट का अधिकारी निकला चोर 90 लाख बरामद

बैंक नोट अधिकारी निकला चोर

देवास: बैंक नोट प्रेस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई पैसा छापने वाले के मन में आया खोट नोट प्रेस का ऑफिसर ही निकला चोर. नए नोटों की चमक ने ऑफिसर को अपने कर्तव्य पथ से विमुख कर अँधा बना दिया. बैंक नोट मुद्रणालय से वरिष्ठ पर्यवेक्षक(सीनियर सुपरवाईजर) मनोहर वर्मा से पुलिस ने 90 लाख रुपये के नोट जब्त किए गए. वर्मा के ऑफिस के चेम्बर की तलाशी में करीब 26 लाख 9 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं उनके घर की तलाशी में भी 64 लाख रुपए मिलने की बात सामने आई है. वर्मा द्वारा पिछले तीन माह से लाखों रुपए के नोट चोरी किये जा रहे थे.

पुलिस ने आरोपी मनोहर वर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. डिप्टी कंट्रोल ऑफिसर मनोहर वर्मा निवासी साकेत नगर देवास को कोर्ट ने 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया जब्त किए गए नोट कितने रिजेक्टेड हैं, कितने सही हैं, कहां पर छपाई हुई आदि सभी की पुष्टि के लिए बीएनपी प्रबंधन से सत्यापन कराया जाएगा.

बैंक नोट प्रेस के अतिसंवेदनशील होने और सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम के बावजूद चोरी की घटना से कई सवाल उठ रहे हैं.

चोरी के लिए वह अपने जूते और मोजे का सहारा लिया करता था. कुछ समय से वे जरूरत से ज्यादा टेबल के नीचे झुकने लगे थे. यह बात उनके सहकर्मियों को अजीब लगी. इस पर उन्होंने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी उनकी ओर कर दिया था.

चोर अधिकारी मनोहर वर्मा का साल 1984 में लोअर डिग्री क्लर्क के पद पर चयन हुआ था.

वर्तमान में देश में चार जगह ही प्रेस हैं, जहां नोटों की छपाई होती है. इनमें से देवास बैंक नोट प्रेस और नासिक की प्रेस भारत सरकार के उपक्रम सिक्योरिटी प्रिटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(एसपीएमसीआईएल) का हिस्सा है. जबकि मैसूर और सालबोनी(प. बंगाल) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड(बीआरबीएनएमपीएल) के अधीन है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus