News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 January 2018
69वां गणतंत्र दिवस राज्य में धूमधाम के साथ मनाया गया
भोपाल/गुना: देश भर में 69वे गणतंत्र दिवस का जश्न शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना में ध्वजारोहण किया और सभी वर्गो के विकास का संकल्प दोहराया. वही राज्य के नई राज्यपाल आनंदीबेन ने राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में पहली बार तिरंगा झंडा फ़हराया और परेड की सलामी ली. समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. कार्यक्रम के दौरान बैग, पानी की बोतल, कैमरा, मोबाइल फोन, रेडियो ट्रांजिस्टर, ब्रीफकेस पर पाबंदी रही.
स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस पर्व के रंग में रंगे दिखाई दिए. प्रभातफेरियां और भारत माता झांकी निकाली गई. हर तरफ देशभक्ति के तराने गूंजते रहे.
इसी तरह गंजबासौदा, विदिशा सहित प्रदेशभर पर ध्वजारोहण किया गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा होशंगाबाद और उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह सतना में ध्वजारोहण किया. विभिन्न जिलों में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. राज्य सरकार के मंत्री जयंत मलैया दमोह में, गोपाल भार्गव जबलपुर में, गौरीशंकर शेजवार रायसेन में, डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में, ओमप्रकाश धुर्वे डिंडौरी में, विजय शाह इंदौर में, गौरीशंकर बिसेन बालाघाट, रूस्तम सिंह मुरैना, मंत्री अर्चना चिटनिस बुरहानपुर में, उमाशंकर गुप्ता छिंदवाड़ा में, कुसुम मेहदेले पन्ना में, पारस जैन उज्जैन में, राजेंद्र शुक्ल रीवा में, अंतर सिंह आर्य बड़वानी में, रामपाल सिंह सीहोर में, माया सिंह ग्वालियर में, भूपेंद्र सिंह सागर में, जयभान सिंह पवैया भिंड में, दीपक जोशी देवास में झंडावंदन किया, लाल सिंह आर्य बैतूल में, सुरेंद्र पटवा आगर-मालवा, सत्येंद्र पाठक कटनी में, ललिता यादव छतरपुर में, विश्वास सारंग राजगढ़ में, सूर्यप्रकाश मीणा ने विदिशा में झंडावंदन किया.