News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 January 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शैव महोत्सव का किया शुभारंभ
उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार सुबह शैव महोत्सव का आगाज किया गया. इसकी शुरुआत नृसिंह घाट स्थित स्वामी संतदास उदासीन आश्रम में बनी सनातन व्यास पीठ से हुई. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत की उपस्तिथि में आयोजन का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर महाकाल पर डाक टिकट जारी किया गया. महाकाल मंदिर से महाकालेश्वर के साथ देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों की एक साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में 12 बड़े ट्रालों पर 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति थी. ज्योतिर्लिंगों के पुजारी, पुरोहितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ शैव महोत्सव रजत ध्वज का पूजन और राजाधिराज महाकाल के जयघोष लगाए गए.
मोहन भागवत ने शैव महोत्सव-2018 प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. शाम को भाजपा अध्यक्ष शाह, आरएसएस के नेता भैय्या जी जोशी और मुख्यमंत्री चौहान ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कल यहां न्यास भवन परिसर में मोहन भागवत ने भारत माता की 16 फुट उंची प्रतिमा का भी अनावरण किया था. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से बंद कमरे में एक घंटे तक मुलाकात की.
तीन दिन सनातन व्यास पीठ, झालरिया मठ स्थित सनक व सनंदन व्यास पीठ तथा महाकालेश्वर प्रवचन हॉल स्थित सनतकुमार व्यास पीठ में विभिन्न् आयोजन होंगे. 12 ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा को लेकर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
शोभायात्रा में आचार्य महामण्डलेश्वर विश्वात्मानन्द, महामण्डलेश्वर विशोकानन्द, महामण्डलेश्वर भवानी नन्दन यति, महामण्डलेश्वर सबिदानन्द, महामण्डलेश्वर ब्रम्हयोगानन्द, महाराज शामिल हुए. नासिक के पेशवाई दल ने समां बांधा. दल में शामिल सदस्यों ने शौर्य के साथ महाराष्ट्र के परंपरागत वाद्य यंत्रों से भक्ति और देशप्रेम की संगीत प्रस्तुति दी.
सीएम ने यहां कहा कि संतों के आशीर्वाद से सभी कार्य बनते हैं, शिव के बिना सब अधूरा है. भारत का विचार वसुधैव कुटुम्बकम का है, हम सबको साथ लेकर चलते हैं, आतंकवाद का समाधान भारतीय संस्कृति में है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सब कुछ शिवमय है, भारत के कण-कण में शिव विद्यमान है. भारतीय संस्कृति विश्वव्यापी है. यह जीवन जीने की कला सिखाती है.