News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 July 2018
एनएसई में बांड लिस्टेड कराने वाला पहला शहर बना इंदौर
इंदौर: देश के इतिहास में पहली बार किसी स्थानीय निकाय ने शहर का विकास करने के लिए शेयर बाजार में कदम रखा. मुंबई स्टाक एक्सचेंज में इंदौर नगर निगम द्वारा जारी किए गए बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी गुरुवार सुबह संपन्न हुई. मप्र का इंदौर एनएसई में बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और मेयर मालिनी गौड़ ने स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाकर बॉन्ड के लिस्टिंग की घोषणा की. इंदौर के सफाई में दो बार नंबर-1 बनने का फायदा राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. 170 करोड़ के बॉन्ड पर बिडिंग शुरू होते ही हाथों हाथ रजिस्टर्ड निवेशकों ने निगम को 215 करोड़ रुपए तक ऑफ़र कर दिए.
बांड की बेल सेरमनी के लिए बेल को आकर्षक रूप से सजाया गया था. बांड राशि सीवरेज सिस्टम डेवलपमेंट, पेयजल व्यवस्था, शहरी ट्रांसपोर्ट, ग्रीन बेल्ट, पानी निकासी व्यवस्था पर खर्च होंगी. कंट्रोल ऑफ ट्रस्ट, एडल वाइज, सेंट्रल केपिटल, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवायजरी सहित अन्य निवेशको ने आईएमसी बांड पर निवेश किया है. इस बॉन्ड के लिए 50 लाख से ज्यादा का निवेश करने वाले निवेशक नीलामी में शामिल हुए थे. बॉण्ड की अवधि 10 वर्ष होगी, जिस पर प्रति छमाही ब्याज दिया जाएगा. सात वर्ष बाद निवेशक बॉण्ड की प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत राशि मुक्त करा सकेंगे.
समारोह में मेयर मालिनी गौड़, नगरीय प्रशासन एवं विकास प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल, एनएसई एमडी विक्रम लिमये, कमिश्नर आशीष सिंह मौजूद थे. इससे पहले नई दिल्ली और हैदराबाद बीएसई के माध्यम से बॉन्ड जारी कर चुके हैं.
सीएम ने कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा अमृत योजना के तहत विकास कार्यों के लिए नागरिकों की आर्थिक जनभागीदारी करने के लिए बांड जारी किए जाने पर मैं नगर निगम की टीम को बधाई व शुभकामनाए देता हूं. सीएम ने निवेशकों को 23-24 फरवरी, 2019 को इंदौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया.