News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 July 2018
थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन गुफा से सभी सुरक्षित बाहर निकले
नई दिल्ली: थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी 13 लोगो को बचाने का ऑपरेशन कामयाब हुआ. 17 दिन बाद गुफा में फंसे सभी 13 लोगो को बाहर निकाला गया. मंगलवार को बचाव अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया था. सोमवार को भी चार बच्चों को बाहर निकाला गया था. रविवार को पहले सफल अभियान के दौरान चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. बच्चों को निकालने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी था. रेस्क्यू ऑपरेशन 3 दिन चला.
सोमवार को बचाए गए बच्चों की हालत रविवार को पहले दिन बचाए गए बच्चों की तुलना में ज्यादा बेहतर है. सभी बच्चो को एक हफ्ते तक अस्पताल में रखा गया है.
गुफा से पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए. सैकड़ों एयर टैंक, खाद्य पदार्थ, दवाएं और उच्च कैलोरी वाले जेल और अन्य चीजें अंदर पहुंचाईं गई.
गौरतलब है कि थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की थाम लुआंग गुफा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी. फुटबॉल अभ्यास के बाद ये 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में घूमने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से अंदर ही फंस गए थे. स्थानीय अधिकारियों को बच्चों की साइकिलें और जूते गुफा के प्रवेश द्वार पर मिले थे. पूरे ऑपरेशन में कुल 90 गोताखोर जुटे थे. इनमें 40 थाई जबकि 50 अन्य देशों के गोताखोर हैं. इनमे नौसेना कर्मी और ब्रिटिश विशेषज्ञ गोताखोर भी गुफा में पहुंचे थे. हालांकि, इस ऑपरेशन में एक गोताखोर अवश्य शहीद हो गया.
ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, इंग्लैंड के जोन स्टोन्स और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी ने सुरक्षित निकाले गए बच्चों को शुभकामनाएं दीं.