News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 July 2018
तमिलनाडू में इनकम टैक्स का देश का सबसे बड़ा छापा
चेन्नई: तमिलनाडु आयकर विभाग(Income Tax) ने सोमवार को सबसे बड़ी रेड की. एक सड़क निर्माण कंपनी के परिसरों पर छापामारी कर 163 करोड़ रू. नकद और करीब 100 किलोग्राम सोना जब्त किया. यह छापे सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की मैसर्स एसपीके एंड कंपनी के परिसरों पर मारे गए. यह कंपनी सरकार से मिले ठेके के तहत सड़क एवं राजमार्ग निर्माण का कार्य करती है. विभाग को कंपनी और उसके सहयोगियों द्वारा कर चोरी और असामान्य लेन-देन के साक्ष्य मिले थे. कार्यवाही के दौरान दस्तावेज, कम्प्यूटर और अन्य हार्डवेयर को भी विभाग ने जब्त किया है.
आयकर अधिकारियों ने इसे देश में की गई छापेमारियों में से अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताया है. सोमवार सुबह 6 बजे 'ऑपरेशन पार्किंग मनी' के नाम से शुरू किया था.
छापे अरुप्पुकोट्टाई में चार, कोटपाडी में एक और चेन्नई में 17 ठिकानों पर की गई. नागराजन सेय्यदुरई की चेन्नई और मदुरई में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं. नकदी खड़ी कारों और बड़े ट्रेवल बैगों में रखी गई थी. कंपनी मालिक नागराजन के राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी समेत सत्ताधारी एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं.