News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 July 2018
राज्य के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर
भोपाल: राज्य के जूनियर डॉक्टरो के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाए चरमराई. हड़ताल की वजह से मरीजो के ऑपरेशन टालने पढ़ रहे है. प्रदेश के पांच शासकीय मेडिकल कॉलेजों के 1500 डॉक्टर सामूहिक इस्तीफ़ा दे चुके है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव ने हडताली डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी है. जूनियर डॉक्टर मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं.
सरकार के एस्मा लगाने के बावजूद भी जूडा की हड़ताल जारी है. मंगलवार को 20 जूनियर डॉक्टरो को बर्खास्त भी किया जा चुका है. इनमे ग्वालियर गजराराजा मेडिकल कॉलेज, जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज, रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पांच-पांच जूनियर डॉक्टर शामिल है. जूनियर डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. तो वहीं, जबलपुर में चार नर्सों को हटा दिया.
जूनियर डॉक्टर फीस कम करने, पोस्ट ग्रेजुएशन(पीजी) के बाद ग्रामीण सेवा बांड के तहत दिये जा रहे मानदेय को 36,000 से बढ़ाकर 65,000 रूपये प्रतिमाह करने की मांग कर रहे हैं. मरीजो की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज में पदस्थ किए गए 250 सहायक प्रोफेसरों को आपात सेवाओं में लगा दिया है. ट्रेन से यात्री का हाथ कटा, हमीदिया में डॉक्टर ने कहा हड़ताल जारी है कोई नहीं देखेगा. मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.