Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 July 2018

तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटक के हाथी का निधन

कवि कुमार का निधन

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के डॉक्टर हंसराज हाथी का हार्ट अटैक की वजह से सोमवार को निधन हुआ. नाटक में 45 वर्षीय कवि कुमार आजाद(Kavi Kumar Azad) हंसराज हाथी का किरदार निभा रहे थे. वे नौ साल से 'तारक मेहता...' में किरदार निभा रहे थे. वह इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे. हाल ही में शो के 2500 एपिसोड पूरे हुए थे जिसकी सेलिब्रेशन में कवि भी शामिल हुए थे इसके 10 साल पूरे होने वाले थे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस कैरेक्टर को घर पर दिल का दौरा पड़ा था, और जब उन्हें मीरा रोड स्थित वॉक हार्ट अस्पताल ले जाया गया तो उनका निधन हो चुका था. उनके निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के बीच शोक की लहर है.

कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था. वे अविवाहित थे और अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे. उनको कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था. असल जिंदगी में भी वे बेहद मस्तमौला इंसान थे. आजाद ने सर्जरी से अपना करीब 80 किलो वजन कम कराया था.

कवि कुमार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले फिल्म 'मेला' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, कवि कुमार आजाद कमाल के एक्टर थे और बहुत ही सकारात्मक इंसान थे. उन्हें शो से बहुत ज्यादा प्यार था और अगर वे बीमार भी होते तो भी शूटिंग पर आते.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus