News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 June 2018
सीएम शिवराज ने एएसआई अमृतलाल को दिया शहीद का दर्जा
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सहायक उप निरीक्षक(एएसआई) अमृत लाल भिलाला को शहीद का दर्जा दिया. शहीद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शामिल हुए कंधा दिया उनको श्रद्धांजलि दी. श्रद्घांजलि सभा के उपरांत उनका पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगर राजगढ़ के लिए रवाना हुआ. राजधानी भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवर ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी थी. घायल होने के बाद वे 12 दिन से अस्पताल में भर्ती थे गुरूवार को उनकी मौत हो गई.
सीएम ने डीआरपी लाइन नेहरू नगर में शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा. उनके परिजनों को सम्मान निधि स्वरूप एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. घटना के अपराधियों को कड़ी सजा मिलेंगी. भिलाला की स्मृति में प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा और पत्नी रंभा बाई को पेंशन मिलेंगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों 52 वर्षीय भिलाला को बेस्ट प्राइस निशातपुरा के पास एक कार चेकिंग के दौरान कार चालक उन्हें टक्कर मारते हुए आधा किलोमीटर तक घसीटते ले गया था. तब से वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया है. अमृतलाल को रौंदकर भागी कार को पुलिस ने 17 जून को सिंगारचोली के पास से लावारिस हालत में बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक नारियलखेड़ा के मयंक आर्य(21) और उसके साथी दानिशकुंज के मोहित सिंगरोली, देवकी नगर के अभिषेक सिंगरोली को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जेल में है. आरोपियों ने रेस फिल्म देखकर लौटते हुए वारदात को अंजाम दिया.