News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 June 2018
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में मुफ़्ती सरकार से तोडा गठबंधन
श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती की सरकार से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अलग हुई. राज्य में पीड़ीपी गठबंधन की सरकार गिरी. भाजपा के सभी मंत्रियों ने मंगलवार को इस्तीफे दे दिए. महबूबा ने भी इस्तीफा दे दिया. दोनों दलों में पिछले कुछ दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई थी. पीडीपी सरकार आतंवादियों के साथ सीजफायर के पक्ष में थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गठबंधन सरकार में शामिल मंत्रियो के साथ बैठक की इसके बाद पार्टी ने सरकार से अलग होने का निर्णय लिया. भाजपा का राज्य में आतंकवाद बढ़ने से गठबंधन में रहना मुश्किल था.
भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने कहा महबूबा मुफ्ती की सरकार राज्य में हालात को संभालने में नाकाम साबित हुईं. हमारा मकसद राज्य का विकास करना था. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और राज्य की एकता-अखंडता से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने रमजान के महीने में राज्य में आंतकियो के साथ सीजफायर किया था. लेकिन न तो इसका असर आतंकवादियों पर असर पड़ा और न ही अलगाववादी हुर्रियत नेताओं पर. रोजना राज्य में सेना के जवानो की हत्या हो रही है. आतंकियों ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की भी हत्या कर दी थी, राज्य के हालत बेकाबू है.
मार्च 2015 में भाजपा के समर्थन से मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने थे, सईद के निधन के बाद मेहबूबा मुफ्ती सीएम बनीं, डिप्टी सीएम का पद भाजपा के पास था.