Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 June 2018

सीबीएसई नीट 2018 रिजल्ट घोषित बिहार कल्पना टॉपर

सीबीएसई नीट रिजल्ट घोषित

पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) 2018 के रिजल्ट घोषित किए. इस बार बिहार की कल्पना ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ बाज़ी मारी. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे. तीसरे स्थान पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा, चौथे स्थान पर आरूष धमीजा ने कब्जा जमाया. इस परीक्षा के माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.

रिजल्ट केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. नीट(NEET) में क्वॉलिफआई करने के बाद सफल छात्रों को एमबीबीएस और बीडीएस के लिए ऑल इंडिया कोटा सीट से जुड़ी काउसलिंग और राज्य स्तर पर आयोजित काउसलिंग दोनों में शामिल होने का मौका मिलता है.

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए इस साल 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था. देश के 136 शहरों के 2255 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इनमें 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे. इनमें एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट की परीक्षा दी थी. परीक्षा 11 भाषाओं जिनमें हिंदी, इंगलिश उर्दू और 8 क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि कल्पना कुमारी मूल रुप से बिहार की रहने वाली हैं। उनका घर शिवहर जिले में है. कल्पना दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. कल्पना के पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग में काम करते हैं.

नीट कट ऑफ लिस्ट

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus