News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 June 2018
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से जीती वनडे सीरिज
नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम ने 5-0 से अपने नाम की. आखिरी वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करके मजा चखाया. इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के हीरो बने जोस बटलर. बटलर को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पहला मौका है जब 5 मैचों की किसी सीरीज में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हार मिली है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 34.4 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने नौ विकेट गंवाकर 48.3 ओवर में 208 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीत लिया. बटलर ने शानदार 110 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस सीरिज में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे
- इंग्लैंड के स्पिनरों ने मिलकर 24 विकेट झटके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीरीज में 4 स्पिनरों ने मिलकर आठ मैच में 19 विकेट लिए थे
- इससे पहले इंग्लैंड ने 2001-02 में जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था
- ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 2 बार पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया है. इससे पहले 2016-17 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था
- इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 110 रनों की पारी खेली. उनके और टीम के दूसरे बेस्ट स्कोरर के बीच 90 रनों का फासला था.
- इग्लैंड ने पुरुषों के तीसरे वनडे में सर्वोच्च स्कोर 481 रन बनाया. पिछले रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम था 444/3 रन बनाए थे, श्रीलंका का 443/9 रन का रिकॉर्ड था