News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 June 2018
तमिलनाडु की अनुकृति बनी फेमिना मिस इंडिया 2018
नई दिल्ली: अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज. मानुषी छिल्लर(मिस वर्ल्ड 2017) ने इवेंट में 19 वर्षीय अनुकृति को ताज पहनाया. तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति कालेज में फ्रेंच भाषा में बीए कर रही है. हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप और आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं. मुंबई में हुई इस प्रतियोगिता को करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया.
प्रतियोगिता में शामिल 29 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ अनुकृति वास ने मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया.
अनुकृति से फाइनल राउंड में पूछा गया था, कौन बेहतर टीचर है, सफलता या असफलता? अनुकृति ने जवाब में कहा- मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं. क्योंकि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्की वहीं रुक जाती है. लेकिन जब आप असफल होते हो तो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें.