News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 June 2018
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामदेव ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड
जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा में बाबा रामदेव की मौजूदगी में गुरूवार को योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया. वही उत्तराखंड के देहरादून में पीएम मोदी ने योग किया. आईटीबीपी के जवानों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में कड़कड़ाती ठंड में योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां भारत सहित दुनियाभर के 200 मुल्को में योग किया गया. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का मुख्य समारोह यहां के आरएसी ग्राउंड में हुआ. प्रवेश के लिए 8 गेट बनाए गए, हर व्यक्ति को बारकोड दिया गया. इसके आधार पर उसकी एंट्री हुई. एंट्री गेट पर करीब 100 बार कोड रीडर लगे थे.
आयोजन राज्य सरकार और पतंजलि यसोगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस रिकॉर्ड के बाद कोटा अब कोचिंग सिटी ही नहीं योग सिटी के नाम से भी जाना जाएगा.
अभी तक यह पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड मैसूर के नाम था. पिछले साल वहां योग दिवस पर 55 हजार 506 लोगों ने एकसाथ योग किया था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आब्जर्वर लंदन से आए. गिनीज रिकॉर्ड की टीम ने योग करने वाले हर 50 लोगों पर एक व्यक्ति को मूल्यांकन के लिए तैनात किया था. स्वतंत्र ऑडिटर भी बुलाए गए, जिन्होंने परिसर का मूल्यांकन किया. ड्रोन से कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई.
योग साधकों ने कोचिंग सिटी कोटा में पिछले तीन दिन में अलग-अलग तरीके से रिकॉर्ड बनाए. सोमवार और मंगलवार को 49 और बुधवार को 51 रिकॉर्ड बनाए गए. ये सभी रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुके हैं. सूर्य नमस्कार, पुशअप सहित करीब 100 रिकार्ड यहां बनाए गए. साधकों को गोल्डन बुक की और से सर्टिफिकेट भी जारी किए गए.
एक सप्ताह से सभी अधिकारियों का फोकस समारोह के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर था. इसके लिए 125 घंटे अफसरों ने मीटिंग ली और 20 बार मैदान का निरीक्षण किया. पतंजलि की टीम के लोग भी अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे.
समारोह के दौरान सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम व एडवांस योग भी करवाया गया. युवाओं व स्टूडेंट्स के लिए विशेष प्राणायाम और यौगिक क्रियाएं भी करवाईं. इस मौके पर गुरुकुलम और आचार्यकुलम हरिद्वार के स्टूडेंट्स ने संगीतमय योग किया. उन्होंने मल्लखम के माध्यम से विभिन्न हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किए. वहीं बाबा ने श्रेष्ठ यौगिक क्रियाएं करने वाले साधकों को सम्मानित भी किया.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ ही मंच पर योग किया. बड़ी संख्या में कोटा में छात्रों, आमजन के बीच मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.