Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 March 2018

बोरेवेल में फंसे रोशन को सेना की मदद से बाहर निकाला

रोशन बोरेवेल से निकाला

देवास: उमरिया गांव के बोरवेल में फंसे 4 साल के मासूम बच्चे को सेना ने 35 घंटे के ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला. बचाव और राहत कार्य में करीब 200 अफसरों, कर्मचारियो और सेना के जवान लगे रहे. बोरवेल से आठ फीट की दूरी पर जेसीबी, पोकलेन ब्रेकर से बावड़ीनुमा गहरा गड्ढा खोदा गया. घटनास्थल पर मां रेखा को लाया गया और उसने करीब 2 मिनट बेटे से बात कर उसकी हिम्मत बंधाई. माँ को टेबलेट की स्क्रीन पर बच्चे की तस्वीर दिखाई गई.

शनिवार को रोशन खेलते-खेलते 8 से 10 इंच चौड़े और 40 फीट गहरे बोर में गिर गया था. वह बोरवेल में जमीनी सतह से 27 फीट नीचे फंसा था.

रोशन को बोरवेल से निकालने में सेना की 115 इंजीनियर्स यूनिट के जवानों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई. सेना के हवलदार अवतार सिंह ने रोशन को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus