News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 March 2018
त्रिपुरा में वाम दलों का सफ़ाया, भाजपा को स्पष्ट बहुमत
अगरतला/शिलांग/कोहिमा: पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड के विधानसभा चुनाव परिणाम आज शनिवार को घोषित किए गए. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. अभी यहाँ वर्ष 1993 से ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का शासन था. बीजेपी 25 वर्षो से काबिज वाम दलों का किला ढहाने में सफल हुई. भाजपा गठबंधन को 43 सीटें मिली है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने 16 सीटें जीती है. तीनो राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं. मेघालय और नगालैंड में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं. त्रिशंकु सरकार बनने के आसार है.
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 19 सीटों, कांग्रेस 21, भाजपा 2 सीट, इसके अलावा 17 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) 27 सीटें, भाजपा गठबंधन को 11 सीटों, नेशनल पीपुल्स पार्टी 2 सीटें, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 16 सीटों. 4 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था.
भाजपा ने त्रिपुरा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों की बदलाव की इच्छा को दिया. भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा- यह क्रांतिकारी परिणाम है जो त्रिपुरा की सुंदरी माता और राज्य के लोगों के आशीर्वाद से मिले हैं. इसमें पीएम मोदी और पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत भी शामिल है.