News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 March 2018
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित
भोपाल: पटवारी भर्ती परीक्षा 2017-18 के परिणाम सोमवार रात घोषित किए गए. भोपाल के गौरव पाठक ने परीक्षा में 100 में से 94.96 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ग्वालियर के प्रवीण दुबे सेकंड स्थान मिला. भोपाल के ही विभूति नारायण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इंदौर के 4 और जबलपुर-सागर-ग्वालियर के एक-एक अभ्यार्थी ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 12वी की जगह योग्यता ग्रेजुएशन रखी गयी थी.
राज्य सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा से आवेदकों की फीस के माध्यम से 50 करोड़ रु वसूल किये.
पटवारी पद की कुल 9300 भर्ती के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगो ने आवेदन किया था. इसमें से 3 लाख से ज्यादा उच्च शिक्षित बेरोजगार जिनमे पीएचडी, एमई, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बीई डिग्री वाले शामिल थे. परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यार्थी ही शामिल हुए.
प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) ने 9 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच ऑनलाइन पटवारी परीक्षा आयोजित की थी. अभ्यार्थी पटवारी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी पीईबी की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं.