News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 March 2018
नवजोत कौर ने एशियाई कुश्ती में जीता पहला स्वर्ण पदक
नई दिल्ली: नवजोत कौर ने शुक्रवार को सीनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा. नवजोत ने जापान की मिया इमाई को 9-1 से शिकस्त दी. नवजोत और मिया के बीच रेसलिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किर्गिस्तान के बिश्केक में खेला गया. वही रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने भी देश को कांस्य पदक दिलाया. साक्षी ने में कजाकिस्तान की अयौलम केसीमोवा को 10-7 से हराया.
नवजोत इस स्वर्णिम जीत के साथ ही सीनियर एशियाई कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गईं. भारतीय महिलाएं इससे पहले 13 बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन स्वर्ण पदक नहीं जीत पाईं.
नवजोत ने 65 किग्रा, तो साक्षी ने 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता पदक. इससे पहले विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की चुन लेई से हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. भारतीय पहलवान संगीता(59 किग्रा) कोरिया की जियुन उम को पटखनी देकर कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं. अब भारत के मेडलों की कुल संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं.
नवजोत कौर की सफलता के पीछे उनके पूरे परिवार का त्याग और अथक मेहनत भी छिपी है. उनके पिता सुखचैन सिंह पंजाब के तारन में किसानी करते है. उन्होंने बेटी की ट्रेनिंग के लिए 13 लाख रू का कर्ज लिया था. भाई-बहन ने नवजोत के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था. सुखचैन ने अपनी दोनों बेटी नवजोत और नवजीत को कुश्ती के लिए तैयार किया था. सरकार की और से कोई मदद नहीं मिलने का उनके पिता को अफ़सोस है.