News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 March 2018
जबलपुर हाईकोर्ट में पहली बार 17 जजों ने ली शपथ
जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 17 न्यायाधीशों ने शपथ ली. हाईकोर्ट में 17 नए अतिरिक्त न्यायाधीशों ने शनिवार को शपथ ली. सभागार में उत्सव जैसा रहा माहौल. मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने सभी को साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले ये सभी 17 अतिरिक्त न्यायाधीश अब हाईकोर्ट में स्थाई जज बनकर कामकाज संभालेंगे. शपथ लेने वाले 11 जज 17 अप्रैल 2016 को और बाकी 6 जज 31 अक्टूबर 2016 को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए थे.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 53 है. जिसके मुकाबले वर्तमान में 32 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि 21 पद अभी रिक्त हैं. एमपी हाईकोर्ट की तीनों बेंचों में फिलहाल 3 लाख 10 हजार प्रकरण लम्बित हैं. नए जजों के आने से इन प्रकरणों के जल्द निदान होने की उम्मीद जताई जा रही है.
तीनों बेंच के सभी न्यायाधीश शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद फुलकोर्ट मीटिंग में शामिल हुए.
स्थायी होने वालों में जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस सुश्रुत अरविन्द धर्माधिकारी, जस्टिस विवेक रूसिया, जस्टिस आनंद पाठक, जस्टिस जेपी गुप्ता, जस्टिस अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस एचपी सिंह, जस्टिस एके जोशी, जस्टिस विवेक अग्रवाल, जस्टिस श्रीमती नंदिता दुबे, जस्टिस राजीव कुमार दुबे, जस्टिस श्रीमती अंजुलि पालो, जस्टिस वीरेन्द्र सिंह, जस्टिस सुशील कुमार अवस्थी, जस्टिस विजय कुमार शुक्ला, जस्टिस जीएस अहलूवालिया और जस्टिस सुबोध अभ्यंकर शामिल रहे.
समारोह में मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय, हाईकोर्ट बार एसो के अध्यक्ष आदर्शमुनि त्रिवेदी, महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, जिला बार एसो के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, सचिव मनीष मिश्रा, राजू मलैया, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी, अनिल खरे, टीएस रूपराह, संजय वर्मा, केएन फखरुद्दीन समेत अन्य अधिवक्ता व जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे.