News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 March 2018
युवा पत्रकार संदीप की हत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश
भिंड: युवा खोजी पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार सुबह ट्रक से कुचलकर मौत हुई. हत्या के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए. सोमवार देर रात ट्रक ड्राइवर रणवीर यादव को गिरफ्तार किया गया. मौत की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की. आरोपी 19 वर्षीय ट्रक ड्राइवर के पास हैवी व्हिकल लाइसेंस तक नहीं है. इससे पहले बिहार में भी बदमाशों द्वारा दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई है.
35 वर्षीय पत्रकार की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई है. संदीप पहले रेत माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ से जुड़ा एक स्टिंग कर चुके थे.
रेत माफिया से लगातार मिल रहीं धमकियों के बाद से ही सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उन्हें अपनी हत्या की आशंका भी थी. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक को भी की थी. किसी ने भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था. भिंड में पहले एक आईपीएस अधिकारी की हत्या कर दी गई थी. मध्य प्रदेश के बाद गुजरात और फिर राजस्थान में अवैध उत्खनन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संदीप शर्मा की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी. सिंधिया ने कहा पत्रकार की हत्या दिन दहाड़े की गई, जिसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसे भाजपा के शासनकाल में कुचला जा रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है.