Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 May 2018

सीबीएसई ने कक्षा 10वी बोर्ड के रिजल्ट किए घोषित

सीबीएसई 10वी रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद(CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. चार स्टूडेंट्स के 500 में से 499 अंक आए हैं. बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, शामली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा में 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमे 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 4.25 प्रतिशत गिरा, पिछले साल 90.95% था रिजल्ट. तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्‍ट सबसे अच्‍छा रहा था.

इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के थे. इस बार लडकियों ने परीक्षा में बाज़ी मारी. वहीं 2017 में सीबीएसई 10वीं बोर्ड में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

टॉपर नंदिनी ने सफलता का राज बताया वो रोज 5 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. बिना कोई ट्यूशन के वो खुद ही पढ़ाई करती थीं.

इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं सीबीएसई में टॉप किया था.

स्‍टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्‍कूल एग्‍जाम(AISSE) यानी कि 10वीं के नतीज cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus