News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 May 2018
सीबीएसई 12वी बोर्ड का रिजल्ट घोषित मेघना ने किया टॉप
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए. लडकियों ने इस बार फिर से बाजी मारी. सूची में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही. उत्तर प्रदेश के नोएडा की मेघना को 500 में 499 अंक मिले. परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमे 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए. पिछली साल के रिजल्ट में 82 फीसदी बच्चे पास हुए थे. वहीं नेशनल स्तर पर सबसे ज्यादा तिरुअनंतपुरम के 97.32 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. चेन्नई के 93.87 प्रतिशत छात्र और दिल्ली में 89 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
सोशल मीडिया पर टॉपर मेघना श्रीवास्तव की चर्चा जोरो पर है. इस बार टॉप-3 रैंक में 9 विद्यार्थियों का नाम शामिल है. इसमें पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक उम्मीदवार जबकि तीसर रैंक पर 7 उम्मीदवार हैं, जिन्हें बराबर 497 अंक प्राप्त हुए.
सूची टॉपर
- मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल(गौतमबुद्ध नगर नोएडा)- 499 अंक
- अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल(गाजियाबाद)- 498 अंक
- चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल(जयपुर)- 497 अंक
- आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल(लुधियाना) 497 अंक
- तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज(हरिद्वार)- 497 अंक
- सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल(नोएडा)- 497 अंक
- नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल(राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक
- क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल(गाजियाबाद)- 497 अंक
- अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल(मेरठ)- 497 अंक
मेघना और छात्रो की इस कामयाबी पर सितारों अनुपम खेर और वीरेंद्र सहवाग जैसे सेलिब्रिटीज ने भी बधाई दी.
छात्र रिजल्ट वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के अलावा भी अन्य तरीकों से जान सकते है. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 के बीच हुई थी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई थी. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 28 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था.
बिहार में सुजल तो झारखंड में भार्गवी झा बनीं टॉपर. भोपाल डीपीएस की शब्दिता तिवारी सिटी टॉपर बनी.