News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 May 2018
सीएम शिवराज सिंह श्रमिक, तेंदुपत्ता सम्मेलन में हुए शामिल
गंजबासौदा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार को शहर में आयोजित असंगठित श्रमिक और तेंदुपत्ता संग्राहक सम्मेलन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री का शहर में कई जगह स्वागत किया गया. दस करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिको से आवेदन लिए गए. सीएम ने अपने संबोधन में राज्य से गरीबी हटाने का वादा किया. पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाने को कहा, शहरो में मकान बनाकर देने का वादा किया. राज्य में चल रही योजनाओ की जानकारी दी. क्षेत्रीय विधायक निशंक जैन ने शहर को जिला बनाने की मांग की और अन्य मांग संबंधी ज्ञापन सौपा. सीएम चौहान ने शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की.
समारोह में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी शामिल हुए उनको सीएम ने जन्मदिन की बधाई दी कहा 'तुम जियो हजारो साल साल के दिन हो पचास हज़ार'. सीएम ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, छड़ियां, चश्में, व्हीलचेयर, कृत्रिम बत्तीसी सेट, वाकर सामग्री वितरित किए. तेंदूपत्ता संग्रह की बोनस राशि प्रदान की गई. संग्राहको को साडी, चरणपादुका, कुप्पी दी गई.
सम्मेलन में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, सांसद लक्ष्मीनारायण, वीरसिंह पंवार, अंजली यादव, मधुलिका अग्रवाल, सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, अजय सिंह रघुवंशी, नरेंद्र सिंह रघुवंशी, राममोहन, सुल्तान सिंह, महेश कोरी, मुकेश टंडन, भाजपा के नेता पदाधिकारीगण समारोह में शामिल हुए. आयोजन से पूर्व कलेक्टोरेट में बैठक आयोजित कर तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई थी.