Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 May 2018

आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस ने पंजाब को हराया

आईपीएल इंदौर मुंबई की जीत

इंदौर: आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी. आईपीएल-11 का 34वां रोमांचक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में आठवे से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. किंग्स इलेवन दस अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. आईपीएल इतिहास का इंदौर में यह छठा मैच था और सभी मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें विजयी हुई है.

इंदौर खजराना गणेश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीत के लिए 6 विकेट पर 174 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया था. जबाब में मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद(24*), सूर्यकुमार यादव(57), कुणाल पंड्या(31*) की उपयोगी पारी की बदौलत 3 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया. पारी के 17वें ओवर में रोहित ने मुजीब की गेंदों पर 2 छक्के लगाए, इस ओवर में कुल 14 रन आए. स्टॉयनिस के अगले ही ओवर में कुल 20 रन मिले. हार्दिक पंड्या 23 रन ही बना सके. पिछले वर्ष भी मुंबई ने होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन को शिकस्त दी थी.

किंग्स इलेवन पंजाब की और से पारी में धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल(50) ने रन बनाए. गेल ने 38 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का 70वां अर्धशतक पूरा किया. यह इस सत्र में पांच मैचों में चौथा अवसर है. करुण नायर(23 रन, 12 गेंद, 1 चौका और 2 छक्के), युवराज सिंह (14 रन), मार्कस स्टॉयनिस(नाबाद 29 रन) और लोकेश राहुल (24 रन) की अहम पारियां खेलीं.

प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन(कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाय.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, एविन लुईस, बेन कटिंग, जे पी डुमिनी, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैक्लेंघन.

इंदौर पहुंचते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रसिद्ध खजराना गणेश भगवान के दर्शन किए. इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) के 11वें संस्करण के तहत रविवार को होने वाले मुकाबले में शामिल होने के लिए अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को इंदौर पहुंच गई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus