News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 May 2018
एमपी बोर्ड कक्षा 10वी, 12वी का इम्तिहान रिजल्ट घोषित
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं ) का 10वीं और 12वी का परीक्षा परिणाम आज सोमवार सुबह 11:15 बजे घोषित हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस से रिजल्ट जारी किया. कक्षा 10वी में शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विदिशा की अनामिका साध टॉपर रहे. 10वीं में कुल 66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. यह पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है. नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है.
अनामिका ने कुल 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं. मैथ्स में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं. वहीं तीन विषयों में आईटी साइंस और सोशल साइंस में 99 अंक हैं. इसके अलावा हिंदी में 98, इंग्लिश 95 अंक हासिल किए.
वही 12वी में शिवानी(कला), ललित(मैथ), आयुषी(कॉमर्स), संतोष(कृषि), तमन्ना(आर्ट्स), दीपल जैन(बायोलॉजी) टापर बने. 12 कक्षा का रिजल्ट 68.07 प्रतिशत रहा.
पास परसेंटेज के मामले में नीमच जिला पहले नंबर पर आया है. दूसरे स्थान पर देवास है.
10वीं एमपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 11.48 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था. ये परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित हुई थीं. वही 12वीं बोर्ड में 6,00,065 बच्चों ने रेग्युलर परीक्षा दी थी. पास बच्चों की संख्या की बात करें तो यह 4,05,122 है. एमपी बोर्ड 12वीं प्राइवेट परीक्षा में 1,65,293 बच्चे शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री निवास सभागार में मेरिट सूची के छात्र और शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी पहुंचे. मेरिट होल्डर्स छात्रो को सम्मानित करने भोपाल आमंत्रित किया गया था.
परीक्षाओं के रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
www.mpbse.nic.in
www.mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
www.examresults.net/mp/
www.indiaresults.com
10वीं का पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत
2017 - 49.86%
2016 - 53.87
2015 - 47.04
2014 - 54.14
2013 - 60.40
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी. जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी. दसवीं और बारहवीं बोर्ड नतीजों को जारी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सफलता केवल डिग्री से नहीं मिलती है. सचिन तेंदुलकर जैसे उदाहरण हैं, जिन्होंने बिना डिग्री के क्रिकेट में कई रिकॉर्डर्स बनाए.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं मेरिट सूची
एमपी बोर्ड 12वीं मेरिट लिस्ट