News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 May 2018
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार किए वितरित
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में गुरूवार को विजेताओ को पुरुस्कार वितरित किए. उन्होंने महज 11 विजेता कलाकारों को ही सम्मानित किया. यह कार्यक्रम शाम को विज्ञान भवन में हुआ. बाकी को उनके आने से पहले ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और उनके जूनियर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पुरस्कार प्रदान किए. 64 साल में पहली बार 60 से अधिक विजेताओं ने पुरस्कार समारोह का बहिष्कार भी किया. वे राष्ट्रपति के हाथो पुरस्कार न मिलने और अंतिम समय में इसकी सूचना दिए जाने से नाराज़ थे. 65वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स समारोह में 137 विजेताओं को सम्मानित किया.
राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एक घंटे का समय ही दे पायेंगे इसको लेकर कई विजेता कलाकारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. समयाभाव की वजह से वे सभी कलाकारों को पुरुस्कार वितरित नहीं कर पायेंगे. महामहिम राष्ट्रपति अक्सर कायक्रमो में एक घंटे का ही समय देते है.
देशभर से आए कलाकारों ने डायरेक्टरेट ऑफ़ फ़िल्म फ़ेस्टिवल, राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपना असंतोष ज़ाहिर किया है. खफा कलाकारों ने कहा साल 2017 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सब कलाकारों को खुद ही पुरस्कार बांटे थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 64 साल पुरानी परंपरा एक पल में बदल दी गई. हम जिंदगी में एक बार आने वाले इस खास मौके पर राष्ट्रपति के हाथो से पुरूस्कार ग्रहण करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
तमाम विरोधों और नाराज़गियों के बीच पुरस्कार समारोह सम्पन्न हुए. समारोह में इंद्राणी को बेस्ट एडवेंचर वुमन का अवॉर्ड मिला है. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फ़िल्म मॉम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला उनकी बेटी जाह्नवी, खुशी और उनके पति बोनी कपूर ने पुरुस्कार स्वीकार किया. जाह्नवी श्रीदेवी की साड़ी पहन कर पुरस्कार समारोह में आई थीं. दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला उनके बेटे अक्षय खन्ना और उनकी पत्नी कविता ने स्वीकार किया. अभिनेता आमिर ख़ान को राष्ट्रवाद की ट्रॉफ़ी मिली. बेस्ट फीचर फिल्म का विलेज रॉकस्टार, बेस्ट एक्टर का रिद्धि सेन(नगरकीर्तन), बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड नागराज मंजुले, राष्ट्रीय एकता पर बनी फीचर फिल्म को नर्गिस दत्त अवॉर्ड फिल्म धप्पा को, सिनेमा पर बेस्ट बुक फिल्म मातामगी मनीपुर, बेस्ट जसारी फिल्म का अवार्ड सिंजर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का के जे यसुदास, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का सम्मान ए आर रहमान, बेस्ट डायरेक्शन का पुरस्कार जयराज को मिला.