Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 May 2018

तीन दिन पहले ही केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून

केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून

तिरुवनंतपुरम: मॉनसून ने दस्तक दी समय से 3 दिन पहले केरल पहुंचा दक्षिण पश्चिम मॉनसून. 1 जून तक मानसून केरल के तटीय इलाकों में दस्तक दे देगा. पूरे देश में मानसून सक्रीय होने में करीब डेढ़ माह का समय लगता है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 6 जून तक मानसून अंडमान निकोबार समेत समूचे दक्षिण भारत, केन्द्रीय भारत, उत्तर तराई के इलाके और पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना लेगा. मानसून आने के बाद से चार माह तक चलने वाला बारिश का दौर शुरू हो गया है.

28 मई को मानसून ने पहली दस्तक केरल के तटों पर दी. मानसून ने श्रीलंका के तटीय इलाके में पहली दस्तक 25-26 मई को दी.

आमतौर पर देश में मानसून पहुंचने की आधिकारिक तारीख एक जून है. भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने इस वर्ष सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. सभी आवश्यक मानक उपलब्ध होने के बाद केरल में मानसून की घोषणा की गई. इस साल का मौसम खरीफ फसल के लिए वरदान साबित होगा.

गौरतलब है कि भारत का यह अहम दक्षिण-पश्चिम मानसून भारत में दो जगहों से प्रवेश करता है. पहली शुरुआत श्रीलंका से होते हुए अरब सागर के दबाव में केरल के तट पर होती है. वहीं मानसून की दूसरी एंट्री बंगाल की खाड़ी में दबाव के चलते बंगाल और उत्तर-पूर्व के राज्यों में होती है.

उत्तर भारत के राज्यों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चार-पांच दिन अभी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. राजस्थान के 6 शहरों में पारा 46 डिग्री के पार है. गंगानगर में पारा 49 डिग्री के करीब पहुंच गया. मध्य प्रदेश का ग्वालियर राज्य का सबसे गर्म शहर रहा. यहां बुधवार को पारा 46.4 डिग्री तक पहुंच गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus