News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 May 2018
टीसीएस बनी 7 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली कंपनी
मुंबई: देश की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस) ने शुक्रवार को इतिहास रचा, 7 लाख करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS) का 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का कारनामा होने के बाद अब कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इससे टीसीएस के शेयरों में तेजी आई है. TCS के शेयर 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा के समय से लगातार मजबूत हो रहे है.
बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 3,674 रुपये के ऑल-टाइम उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए 1.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एनएसई पर शेयर 1.97 फीसदी बढ़कर 3,674.8 रुपये हो गया है.
टीसीएस ने निवेशकों को 2018 में अब तक 33% रिटर्न दिया. चौथी तिमाही में टीसीएस को रिकॉर्ड 6,904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. भारतीय बाजारों में आईटी कंपनी टीसीएस सबसे मूल्यवान कंपनी है. सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) कंपनी टीसीएस टाटा ग्रुप की भी सबसे बड़ी कंपनी है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) पर कंपनी का मार्केट कैप 7,00,332.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के बेहतर नतीजे आए हैं.
इससे पहले पिछले महीने 23 अप्रैल को टीसीएस 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली भारत की पहली कंपनी बनी थी. करीब एक महीने बाद TCS अब देश की सबसे बड़ी मार्किट कैप वाली कंपनी बन चुकी है. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 5,82,673.45 पर पहुंचा है. टीसीएस से पहले 18 अक्टूबर 2007 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई थी. उस वक्त डॉलर 40 रुपए के आसपास था और कंपनी की मार्केट वैल्युएशन करीब 4.11 लाख करोड़ रुपए थी. वहीं टीसीएस ने जिस दिन ये मुकाम हासिल किया उस दिन एक डॉलर की कीमत 66.16 रुपए आंकी गई.
-
बाजार पूंजीकरण के शीर्ष दस क्लबों की अन्य प्रमुख कंपनियां
- आरआईएल(मार्केट कैप 5,80,361 करोड़ रुपये) हैं
- एचडीएफसी बैंक(मार्केट कैप 5,15,733 करोड़ रुपये)
- एचयूएल(मार्केट कैप 3,38,024 करोड़ रुपये)
- आईटीसी(मार्केट कैप 3,35,374 करोड़ रुपये)
- एचडीएफसी(मार्केट कैप 3,02,8 9 6 करोड़ रुपये)
- इंफोसिस(मार्केट कैप 2,66,868 करोड़ रुपये)
- मारुति सुजुकी(मार्केट कैप 2,54,043 करोड़ रुपये)
- कोटक महिंद्रा बैंक(मार्केट कैप 2,43,102 करोड़ रुपये)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(मार्केट कैप 2,39,625 करोड़ रुपये)