News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 November 2018
अयोध्या दिवाली, सीएम ने फैजाबाद का नाम किया अयोध्या
अयोध्या(फैजाबाद): अयोध्या में छोटी दीपावली से भव्य कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ. देश की सबसे बड़ी दीवाली अयोध्या में आज मंगलवार से तीन दिन तक चलेगी. सीएम योगी ने पुष्पक विमान से उतरे भगवान राम की अगवानी की. किम-जोंग-सुक मुख्यमंत्री योगी ने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया. योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया है. सरयू नदी के 15 घाटो पर 3 लाख 01 हजार और 152 दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही अयोध्या दीपोत्सव 2018 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. पिछली बार भी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था, करीब पौने दो लाख दिये जलाए गए थे.
कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम-जोंग-सुक मुख्य अतिथि बनी. सीएम योगी ने प्रथम महिला किम-जुंग-सूक का स्वागत किया. किम-जुंग सुक ने अयोध्या में रानी ह्यो पार्क में रानी ह्यो मेमोरियल का उद्घाटन किया.
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीआईपी अयोध्या पहुंचे. कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार यहां आए हुए हैं. आधा दर्जन विदेश रामलीलाएं होंगी. धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेंटोसा बीच के लेजर शो "Wings of Time" की तर्ज पर रामकथा का लेज़र शो होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कई विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं कहा. अयोध्या हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है. हरिद्वार के हर की पैडी की तरह यहां सरयू तट पर राम पैडी बनाई जाएगी. भगवान राम के पिता के नाम पर दशरथ मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. एयरपोर्ट का नाम भी भगवान राम के नाम रखा जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज के नाम पर बदलने के 21 दिन बाद यूपी के फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया है. उत्तर प्रदेश में रामराज्य की कल्पना पूरी हो रही है. पहले कोई सीएम अयोध्या नहीं आता था. मैं छह से ज्यादा बार अयोध्या आया हूं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भी जनकपुर और अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत कर नेपाल के साथ हमारे संबंधों को मजबूत कर चुके है. सीएम योगी भी राम जानकी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने नेपाल जा रहे हैं.