News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 November 2018
मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र किया जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र(विजन डॉक्यूमेंट) का नाम दिया है. दृष्टि पत्र में किसानों के लिए कई तरह की घोषणाएं की गई हैं. पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र बनाया है. इसमें महिला सुरक्षा और प्रगति को प्राथमिकता दी गई है. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों और किसानों पर विशेष ध्यान दिया है. गरीबों को पक्का मकान, छात्राओं को स्कूटी और हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया है. चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी ने जनता से वादों में कोई कमी नहीं की है.
द्रष्टि पत्र की मुख्य बाते
- 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली बच्चियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी.
- घोषणा पत्र में बीजेपी ने गरीबों को पक्का मकान और हर साल 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया.
- कृषक समृद्धि योजना में छोटे किसानों को भी लाभ देंगे.
- मूल्य स्थिरीकरण कोष की रकम 500 से बढ़ाकर 2000 करोड़ रूपये की जाएगी.
- नर्मदा एक्सप्रेस वे और चंबल एक्सप्रेस वे का निर्माण भी करेंगे.
- महिला ग्रामीण आईटी केन्द्र भी बनाए जाएंगे.
- कारीगर यूनिवर्सिटी और फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना होंगी.
- युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है.
- व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का भी लक्ष्य रखा गया है.
- सरकार इंटरनेट कनेक्शन वाली E-Library और 'विजया लर्निंग सेंटर' भी खोलेगी.
- लड़कियों को सैनिटरी प्रोडक्ट देने के लिए सरकार मुक्ता योजना लाएगी. स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.
- भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाने की घोषणा की है.
- राज्य में बिजली की क्षमता 14 हजार मेगावाट तक बढ़ाई जाएगी.
घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस किसान, गरीब, तरक्की की विरोधी है. यदि यह प्रदेश गलती से भी उनके हाथ लगा, तो वे इसे फिर से बर्बाद कर देंगे. हमने जनता से संवाद के बाद हमारा दृष्टिपत्र तैयार किया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभा की 230 सीटें हैं.