News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 November 2018
पीएम ने सेना संग मनाई दिवाली, केदारनाथ में की पूजा
हर्षिल(उत्तराखंड) : पीएम मोदी ने हर्षिल में सेना के जवानों संग दिवाली मनाई. मोदी ने जवानों को अपने साथ मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया. जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वह गुजरात की सरहद पर जाकर बीएसएफ जवानो के साथ दीवाली मनाते रहे है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिवाली पर देशवासियों को बधाई दीं. बुधवार सुबह जवानो से मुलाकात के बाद पीएम ने दिवाली पर केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की मंदिर पुनर्निमाण परियोजना की समीक्षा की.
पीएम मोदी ने कहा ITBP के साथ मेरा रिश्ता पुराना है. जब कैलाश मानसरोवर यात्रा यात्रा शुरू हुई तो वह शुरुआत में गए थे. जवानो के साथ 45 दिनों तक साथ रह चुके है. उन्होंने तमाम जवानो के माता-पिता और गुरुजनों को नमन किया, जिन्होंने आप जैसे वीर पुत्रों को जन्म दिया. देश के वीर जवानों के साथ दीवाली मनाना उनका सौभाग्य है. जिस तरह दीया खुद जलकर प्रकाश करता है उसी तरह आप भी अपने आपको कष्ट देकर वह प्रकाश फैलाते हैं, जो देश में अभय पैदा करता है.
पीएम उत्तराखंड के जिस गांव हर्षिल में दीवाली मनाने पहुंचे, उसकी कभी भारत के स्विटजरलैंड के रूप में पहचान रही है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी और जालंदरी नदियों के संगम स्थल पर बस्पा घाटी के सिरे पर तलहटी में बसा यह एक हिमालयी गांव है. यह खूबसूरत गांव जमीन से 8000 फीट की उंचाई पर स्थित है. हर्षिल में ही फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' की शूटिंग हुई थी. हरि और शिला के मिश्रित शब्द के रूप में इस क्षेत्र को हर्षिल नाम से जाना गया. हर्षिल से लम्खागा दर्रे के माध्यम से ट्रेक करके हिमाचल प्रदेश पहुंचा जा सकता है. इसे भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलोंग घाटी के द्वार के रूप में भी जाना जाता है.